मुखर होने लगी खिरौनी के सभासदों की नाराजगी, सौंपा ज्ञापन
1 min readअयोध्या। नगर पंचायत सुचितागंज खिरौनी के सभासदों की नाराजगी अब मुखर होने लगी है। सभासदों ने बैठक कर भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद का आरोप लगाते हुए अपनी मांगों का ज्ञापन ईओ को सौंपा है।
17 सदस्यों वाली नगर पंचायत से चुने गए 13 सभासदों ने चेयरमैन तथा विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से शुरू किए गए कार्यो के साथ हो रही नियुक्तियों में भ्रष्टाचार व परिवारवाद का आरोप लगाया है। चहेतों को बगैर सभासदों की जानकारी दिए नियुक्त करने का आरोप लगाया जा रहा है।
सभासद सिराज अहमद, शुभम यादव, राजकुमारी रामसहाय, फरीद अहमद, अजय कुमार, सादिया खान, बबीता वर्मा, अंकुर आदि का आरोप है कि 14-15वी राज्य वित्त में आने वाली विकास की धनराशि कितनी और कहां खर्च हो रही है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिलती। तीन माह बीत जाने के बाद भी सभासदों को बैठने के लिए कोई जगह नहीं बनाई गई। इसे लेकर सभासदों ने काम में पार्दशिता दिखाने तथा सभासदों की बैठक कर कार्य योजना बनाने सहित होने वाले खर्च का ब्यौरा देने संबधित सात सूत्रीय ज्ञापन ईओ को सौपा। ईओ इंद्र प्रताप ने ज्ञापन मिलने की पुष्टि की है।
मोहम्मद आलम