ड्यूटी के दौरान ट्रेन में ह्रदयाघात से रेल कर्मचारी की मौत
1 min read
अयोध्या। दिल्ली से मालदा जा रही 3484 डाउन फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन में ड्यूटी कर रहे एक रेलकर्मी की ह्रदयाघात से मौत हो गई। रेलकर्मी को रूदौली रेलवे स्टेशन पर उतारकर आरपीएफ के जवान द्वारा सीएचसी खैरनपुर रूदौली ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना बुधवार की सुबह साढ़े दस बजे के आसपास की है जब रूदौली रेलवे स्टेशन पर कंट्रोलर द्वारा यह सूचना दी गई कि दिल्ली से मालदा जा रही 3484 डाउन फरक्का एक्सप्रेस के एसी कोच B5 में कार्यरत कोच अटेंडेंट मोहम्मद अली पुत्र मियां जान उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी मझट टोला साहबगंज थाना जिरवा बाड़ी जिला साहबगंज झारखंड के सीने में तेज दर्द हो रहा है अतः उसकी चिकित्सा का प्रबंध किया जाय।
सूचना मिलते ही स्टेशन अधीक्षक द्वारा डायल 108 पर फोन कर ट्रेन आने से पहले ही एम्बुलेंस बुला ली गई लेकिन ट्रेन के रूदौली रेलवे स्टेशन पहुँचने पर मोहम्मद अली ट्रेन में अचेतावस्था में मिला। आनन फानन में उसे एम्बुलेंस से आरपीएफ के जवान गजानंद यादव द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरनपुर रूदौली ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मोहम्मद आलम