Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

सरयू एक्सप्रेस में संदिग्ध अवस्था में घायल मिली महिला आरक्षी

1 min read
Spread the love

अयोध्या-रामनगरी अयोध्या में इन दोनों सावन मेला चल रहा है। इस मेले में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए दूसरे जनपदो से पुलिसकर्मी ड्यूटी लगाई गईं है। ऐसे ही ड्यूटी में शामिल एक महिला पुलिसकर्मी खून से लथपत मनकापुर से अयोध्या आने वाली सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में बेहोश मिली है। बता दे कि मनकापुर से चलकर रात 3:40 बजे अयोध्या पहुंची ट्रेन की एक खाली बोगी में महिला आरक्षी पाई गई। जिसकी जानकारी देते हुए एसपी रेलवे पूजा यादव ने बताया कि महिला आरक्षी सुल्तानपुर में तैनात थी।इन दोनों मेला ड्यूटी में महिला आरक्षी आई हुई थी मंगलवार की रात सुल्तानपुर से ट्रेन अयोध्या आई थी जिसके पास सरयू एक्सप्रेस मनकापुर पहुंची और मनकापुर से वापस अयोध्या आने पर रेलवे स्टेशन के जीआरपी पुलिस को या सूचना मिली कि महिला रक्त रंजित अवस्था मैं ट्रेन के कोच मे पड़ी है.जिसके बाद जीआरपी ने महिला आरक्षी को अस्पताल पहुंचाया। सूत्र के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार महिला आरक्षी के कपड़े अस्तवस्त थे। और उसके सिर औऱ हाथ के अन्य भागों पर चोट के गंभीर निशान थे।जिसकी सूचना मिलते ही जीआरपी अयोध्या ने पहले आरक्षी को श्री राम अस्पताल पहुंचाया।जहां उसकी हालतको गंभीर देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।जीआरपी ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

मोहम्मद आलम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *