रघुवंशी अयोध्या वासी सेवा संस्थान ने मनाया हिंदू मुस्लिम बच्चों के साथ रक्षाबंधन महोत्सव रघुवंशी अयोध्या वासी सेवा संस्थान ने रक्षाबंधन महोत्सव का आयोजन छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ मां वैष्णो कोचिंग सेंटर में किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सभासद अनुज वर्मा जीऔर सभासदआशीष श्रीवास्तव जी सामिल हुए और संस्था के अध्यक्ष लवकुश चौरसिया को धन्यवाद देते हुए कहां कि इस तरह का हिंदू मुस्लिम रक्षाबंधन महोत्सव का आयोजन समाज के लिए एक मिसाल है विशिष्ट अतिथि के रूप में उमाशंकर गुप्ता श्री श्याम मंडल सोहावल के तरफ से सामिल हुए और कहा की रक्षाबंधन पर्व भाई बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है कार्यक्रम का संचालन याकूब खान जी ने किया सभासद अनुज वर्मा जी ने सभी को रक्षाबंधन पर्व की बधाई दिया संस्था के अध्यक्ष जी ने कहा रक्षाबंधन समाज को जोड़ने का पर्व है और इसलिए इस प्रकार का आयोजन संस्था द्वारा रखा गया है जहां कार्यक्रम में हिंदू मुस्लिम बच्चे एक दूसरे को राखी बांधकर मिठाई खिलाकर खुश दिखे कार्यक्रम के अंत में बच्चों को कॉपी ,पेंसिल , रबर, चॉकलेट, कटर और मिठाइयां वितरित की गई कार्यक्रम में राजकुमार,दुर्गा प्रसाद कसोधन, कोचिंग के संस्थापन सोनम चौरसिया, अलविया,उनेजा, हमजा,सचिन, संदीप,रामजी,पूजा, अलतमस, रामतीरथ, अविनाश,श्रृष्टि, अहमद, पूर्वी , युवराज चौरसिया,अन्य सैकड़ो बच्चे शामिल हुए