विदेश से पैसे भेजता रहा पति, ढाई लाख लेकर फुर्र हो गई पत्नी
1 min readरूदौली/अयोध्या। पति रोजी रोजगार के सिलसिले में विदेश चला गया और वहां से हर माह एक निश्चित धनराशि पत्नी के बैंक खाते में भेजता रहा। जब बैंक खाते में ढाई लाख रुपये से अधिक धनराशि हो गयी तो पत्नी रफ्फूचक्कर हो गई।
यह दिलचस्प मामला मवई थाना क्षेत्र के नेवरा गांव से जुड़ा है। नेवरा निवासी हरिकिशन ने बताया कि 12 दिसंबर 2013 को मऊ जिले के थाना चिरैयाकोट के ग्राम ककरहा निवासी एक व्यक्ति की पुत्री से विवाह हुआ था। पति पत्नी जीवन यापन कर रहे थे। जीवन स्तर को सुधारने के लिए रोजगार के सिलसिले में पति दो अक्टूबर 2022 को कुवैत चला गया। वह प्रतिमाह पत्नी के खाते में 23 हजार रुपये भेजता था। एक माह से पत्नी का मोबाइल स्विच आफ बताने लगा। पांच अगस्त को जब पड़ोसी सोनू साहू से बात किया तो पता चला कि पत्नी मोहर्रम के दिन से ही गायब है। हरिकिशन के पैरों तले जमीन खिसक गई और वह विदेश से वापस घर लौटा तो घर का सामान व एक लाख से अधिक के सोने चांदी के जेवरात गायब मिले। पत्नी के बचत खाते से धनराशि भी निकाली जा चुकी है। भुक्तभोगी पति ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है। जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी।
मोहम्मद आलम