साई सोनी फार्मेसी स्टोर का हुआ भव्य शुभारंभ
1 min readअयोध्या-अयोध्या की रिकाबगंज के रामपथ रोड स्थित साई राजो मेडिकल हॉल के पास साई सोनी फार्मेसी स्टोर का भव्य शुभारंभ। हुआ।साई सोनी फार्मेसी स्टोर का शुभारंभ प्रबंधक अमित कुमार कनौजिया व सतीश सोनी के माता-पिता ने फीता काटकर किया। फार्मेसी स्टोर के प्रबंधक अमित कुमार कनौजिया व सतीश सोनी ने बताया हमारे यहां होलसेल और रिटेल मे सारी दवाएं मौजूद है।और लखनऊ की जो लिखी हुई दवाई होती है वह भी हमारे इस फार्मेसी स्टोर पर ऑर्डर देने पर उपलब्ध है। हमारे इस मेडिकल स्टोर पर 10% की छूट सभी कस्टमर को दी जाएगी। हमारे यहॉं होम डिलीवरी की भी सुविधा है। हमारे इस फार्मेसी स्टोर पर सुबह 9:00 बजे से रात 9:00 बजे तक सभी कस्टमर को सुविधा दी जाए एक बार सेवा का अवसर जरूर दे। हर डॉक्टर की लिखी हुई दवा हमारे इस फार्मेसी स्टोर पर उपलब्ध है। इस उद्घाटन के अवसर पर अमित कुमार कनौजिया, सतीश सोनी, अशोक कुमार, हीरालाल, राकेश, अमर, मुकेश, आकाश सोनी, आदि सम्मानित लोग मौजूद रहे।
मोहम्मद आलम