गौतम बुद्ध सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा आयोजित समाजिक योद्धा सम्मान समारोह एवं सामाजिक जागरूकता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
1 min readअयोध्या के सिविल लाइन स्थित प्रेस क्लब में गौतम बुद्ध सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा आयोजित समाजिक योद्धा सम्मान समारोह एवं सामाजिक जागरूकता प्रशिक्षण शिविर दलित पिछड़ा गरीब कमजोर शोषित पीड़ित वंचित के शैक्षिक आर्थिक सामाजिक उत्थान हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में चिरंजीव हॉस्पिटल के प्रबंधक निर्देशक डॉ उमेश चौधरी वह पार्षद प्रतिनिधि ओरोनी प्रसाद पासवान कि अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। आये हुए अतिथियों का गौतम बुद्ध सामाजिक सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुभाष पासी ने सभी को माला पहनकर बुके देकर सम्मानित किया। वही इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता छोटे लाल यादव ने अपने संबोधन में बताया कि हम लोगों को समाज की सेवा करना चाहिए और गरीब आशा है लोगों की मदद करनी चाहिए समाजिक योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें छोटे लाल यादव को भी सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।वही कार्यक्रम के आयोजकर्ता संस्थान के अध्यक्ष सुभाष पासी बब्लू जी ने बताया कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता छोटे लाल यादव लगातार समाज में गरीब आशा है लोगों की मदद करते रहते हो सामाजिक कार्य किया करते हैं मैं उनको प्रणाम करता हूं आभार व्यक्त करता हूं। पूरे जनपद से सामाजिक क्षेत्र मे जो साथी लगातार समाज को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। उन सभी समाजसेवियों को समाजिक योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में 24 समाजसेवियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं मुख्य अतिथि के तौर पर आए पार्षद प्रतिनिधि ओरोनी प्रसाद पासवान ने गौतम बुद्ध सामाजिक सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुभाष पासी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह संगठन समाज की सेवा के लिए कार्य कर रहा है और समाज की सेवा कर रहा है मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि यह संगठन निरंतर तरक्की और उन्नति और ऊंचाई पर जाए।
मोहम्मद आलम