समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता को प्रदेश सचिव के पद की जिम्मेदारी मिली
1 min readअयोध्या।समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता छोटे लाल यादव का राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश सचिव पद जिम्मेदारी दी है।इस दौरान उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने मुझ पर भरोसा करते हुए मुझे प्रदेश सचिव का पद दिया है। मैं उसके लिए उनका आभारी हूं।उन्होंने कहा कि दलित पिछड़ा वर्ग के लोगों को जोड़ने की बात है। लगातार मैं सभी को जोड़ने का एक अभियान चलाने जा रहा हूं जल्द ही अभियान की शुरुआत जिला स्तर से और जिले के हर पोलिंग बूथ पर पहुंचने का कार्य आगामी 2 महीने के अंदर करने जा रहा हूं। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने जो जिम्मेदारी देकर मुझ पर भरोसा जताया है। मैं उनके भरोसे को कभी कम नहीं होने दूंगा यह मेरा वादा है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का आभार व्यक्त करता हूं धन्यवाद कहता हूं जिन्होंने मुझ पर लोकसभा के चुनाव के टाइम भरोसा जताकर प्रदेश सचिव का पद दिया। वही कहा कि 2024 का चुनाव दो विचारधाराओं का चुनाव है हिंदुस्तान में दो विचारधाराए आमने-सामने चुनाव लड़ रही है। और इस चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत होगी।
मोहम्मद आलम