अयोध्या। विषाक्त पदार्थ खाकर प्रेमिका शुक्रवार की देर शाम अपने प्रेमी के घर पहुंच गई।वहां प्रेमी के मौजूद न होने पर घर में रहने की जिद करने लगी। इसे लेकर उसने काफी देर तक हंगामा किया। इस दौरान उसकी हालत बिगड़ते देख प्रेमी के घर वालों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। चौंकाने वाला यह मामला हैदरगंज थाना अंतर्गत ओंदीरतनाथपुर गांव का है। तारुन थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दलित युवती शुक्रवार शाम विषाक्त पदार्थ खाने के बाद ओंदीरतनाथपुर निवासी प्रेमी अंशु के घर पहुंची। महिलाओं ने उसे घर में घुसने नहीं दिया तो वह बवाल करने लगी। मौके पर पहुंची पुलिस उसे इलाज के लिए सीएचसी तारुन ले गई। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। पुलिस के अनुसार गांव निवासी शिवकुमार विश्वकर्मा के लड़के अंशु और युवती के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के परिजनों ने आपसी सुलह समझौता कर मामला रफा-दफा कर लिया था। इसके बाद प्रेमिका ने प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया। जवाब में प्रेमी के परिवार वालों ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसी को लेकर शुक्रवार शाम प्रेमिका प्रेमी के घर जा पहुंची। थानाध्यक्ष हैदरगंज मो अरशद ने बताया कि प्रकरण पहले से ही तारुन थाने में चल रहा है। लड़की का इलाज परिजनों की मौजूदगी में चल रहा था। अभी किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है।