हिन्दू राष्ट्र भारत को समर्पित गीत “हर घर भगवा घर घर भगवा” हुआ गैलक्सी विडीयो से रिलीज़
1 min readअयोध्या।राम की नगरी अयोध्या में हिन्दू राष्ट्र भारत को समर्पित गीत “हर घर भगवा घर घर भगवा” मंहत श्री कृपालु राम भूषण दास महाराज, केंद्रीय दुर्गा पूजा रामलीला समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल केंद्रीय समिति के संजय श्रीवास्तव, रंजीत शर्मा, होटल साने अवध के मालिक शरद कपूर,के हाथों पूजा- अर्चना के बाद भव्य स्तर से गैलक्सी विडीयो यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया ।
इस गाने के जादुई शब्दों को लिखा है विनोद स्वप्निल मौर्य ने । इसे संगीत से सजाया है अभिजीत अरूण ने। इस गाने को गाया है प्रसिद्ध बॉलिवुड गायक लतेश पुजारी ने ! निर्देशन किया है प्रेम सिन्हा ने। यह गीत भारत रत्न लता मंगेशकर स्टूडियो (मुंबई) में पिछले महीने रिकॉर्ड किया गया था ! पी आर ओ अरविंद मौर्य हैं । तथा विशेष आभार भारतीय केसरिया वाहिनी , फिल्म निर्माता /अभिनेता जनार्दन पाण्डेय बब्लू पंडित व सुनिल शर्मा है ।
हर घर भगवा घर घर भगवा गाने के वीडियो में भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए “हर घर भगवा घर घर भगवा” की भावना को दिखाया गया है । यह वीडियो देखने से लगता है कि इस गाने में भारत देश को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने का आगाज किया जा रहा है। इस देश भक्ति गीत को बहुत ही सुरीली आवाज में गाया गया है। यह गीत सनातन धर्म के दर्शकों को काफी पसन्द आ रहा है।
खासकर ऐसे वक्त में जब देश में सनातन धर्म को आगे बढ़ाने के लिए तमाम महंत संत आगे आए हैं तो इस वक्त पर ऐसे महत्वपूर्ण गाने से समाज में भी एक बेहतर बदलाव की बयार चलेगी ऐसी उम्मीद है।
इस गाने को अयोध्या के संतों ने काफी सराहा है और उम्मीद जताई है कि ये गाना सनातन को मजबूत करेगा और हर घर भगवा अभियान को आगे बढ़ाने में मददगार होगा।
हिंदू राष्ट्र आज की जरूरत और महत्व है जिसे लेकर संत समाज अक्सर अपनी आवाज उठाते है, अब उसी आवाज को इस गाने के जरिए और मजबूती दी गई है। ये गाना सनातन धर्म, भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने और देश के हर इंसान के भीतर देशभक्ति जगाने के लिए काफी अहम गाना साबित होगा। गैलेक्सी वीडियो ने हर घर भगवा गाने के जरिए एक खूबसूरत अभियान की शुरुआत कर दी है ,अब आप सब लोगों को इसे आगे बढ़ाना होगा। इसके लिए इस गाने को प्यार दीजिए।