Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

पियाजियो इलेक्ट्रिक तिपहिया शोरूम का शुभारम्भ

1 min read
Spread the love

अयोध्या।वंशादि मोटर्स, सहादतगंज बाईपास रोड अयोध्या पर पियाजियो इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन शोरूम का उदघाटन मण्डलायुक्त अयोध्या श्री गौरव दयाल व नगर विधायक श्री वेद प्रकाश गुप्ता के द्वारा रिबन काट कर किया गया। इस अवसर पर उल्लेखनीय उपस्थिति पियाजियो कम्पनी के जोनल मैनेजर श्री ओमकार प्रियदर्शी व जोनल मैनेजर सर्विस श्री अखिलेश श्रीवास्तव के अतिरिक्त शहर के गढ़ामान्य व्यापारी, उद्योगपति, समाजसेवी एवं पत्रकारों की रही। उल्लेखनीय सन्दर्भ श्री निरंकार सिंह, अतुल सिंह, सरदार सुरेन्द्र सिंह गांधी, श्री शक्ति सिंह, सरदार जसवीर सिंह, श्री विनोद शर्मा, श्री श्यामपाल चोपड़ा, श्री गिरधारी चावला, श्री विनोद पटेल, सरदार हरजीत सिंह लवली, ब्लॉक प्रमुख बीकापुर श्री शिव कुमार सिंह, पार्षद दीप कुमार, श्री लवलेश सिंह, श्री पुष्कर श्रीवास्तव, महन्त श्री रामदास जी, श्री विजय अग्रवाल सहित सैकण्डो गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इटली की मसहूर कम्पनी पियाजियो इलेक्ट्रिक कारगो व पॅसेजर सहित दो मॉडल में शोरूम में उपलब्ध है वाहन की एक बार चार्ज करने पर चलने की क्षमता 150 किलोमीटर है। इसको 03 घण्टे में फुल चार्ज घरेलू बिजली कनेक्शन से ही किया जा सकता है।वंशादि मोटर्स के एम०डी० श्री तरून मित्तल व श्री चन्द्रप्रकाश गुप्ता द्वारा सभी आगन्तुको का आभार प्रकट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *