ऐशप्रा जेम्स एंड ज्वेलर्स का शो रूम का हुआ भव्य शुभारंभ।
1 min readअयोध्या-अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के साथ-साथ ब्रांडेड जेम्स एंड ज्वेलरी के भी खुल रहे शोरूम,राम नगरी अयोध्या में खुला ऐशप्रा जेम्स एंड ज्वेलर्स, उत्तर भारत की अग्रणी ज्वेलरी चैन ऐशप्रा जेम्स एंड ज्वेलर्स शोरूम का हुआ। शुभारंभ, ऐशप्रा जेम्स एंड ज्वेलर्स के चेयरमैन अतुल सर्राफ, डायरेक्टर अनूप सर्राफ, सीए सजन अग्रवाल व फ्रेंचाइजी महेश अग्रवाल ने फीता काटकर किया उद्घाटन, शहर के देवकली क्षेत्र में बनाया गया है ऐशप्रा जेम्स एंड ज्वेलर्स का शोरूम, शुभारंभ पर ग्राहकों के लिए विशेष छूट, गोल्ड ज्वेलरी की मेकिंग चार्ज पर 20% और आभूषण में लगे डायमंड की कीमत पर 20% की छूट,50 हजार रुपए की खरीदारी पर मिलेगा कूपन, लकी ड्रा में कार भी उपलब्ध। दीपावली पर भी विशेष ऑफर दिया जा रहा है। इस शोरूम में ज्वेलरी व् डायमंड की शुद्धता की जांच के लिए मशीन लगाई गई है। और यहां पर पूरी तरह से शुद्ध ज्वेलरी तरह-तरह की डिजाइनों मे उपलब्ध है। वह भी उचित रेट में एक बार सेवा का अवसर जरूर दें।
मोहम्मद आलम