शासनादेश के बावजूद बंद रहा प्राथमिक स्कूल कोटवा,नदारद रहे शिक्षक
1 min readरूदौली/अयोध्या। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म शताब्दी को राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाने के 31 अक्टूबर को सभी सरकारी स्कूल खुले रखने का आदेश बेसिक शिक्षा निदेशक ने दिया था।जिसके क्रम में जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष राय ने सभी स्कूलों को खोलकर रन फार यूनिटी जैसे अन्य आयोजन कराए जाने का निर्देश प्रधानाध्यापकों को दिया था।लेकिन कथित रूप से शासनादेश का मखौल उड़ाकर शिक्षा क्षेत्र मवई का प्राथमिक स्कूल कोटवा मंगलवार को भी पूरा दिन बंद रहा।स्कूल के प्रधाध्यपक सहित सभी शिक्षक भी नदारद रहे।
बाबा बाजार भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी शिकायत डीएम सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों से की है। उन्होंने कहा कि शासन के इतने सख्त आदेश के बावजूद गांव के विद्यालय का ताला नही खुला।ऐसे में यहां पढ़ने वाले बच्चों को न शपथ दिलाई गई और न ही उन्हें रन फॉर यूनिटी मैराथन आदि आयोजनों में शामिल होने का मौका ही मिल सका।इस बावत प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी मवई रमाकांत राम का कहना है कि स्कूल के प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।