Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

नौ वर्षों से चल रहा अनुष्ठान अपने अन्तिम चरण में प्रवेश कर चुका है

1 min read
Spread the love

अयोध्या।22जनवरी 2024को श्रीराम लला सरकार के गर्भ गृह में विराजमान होने की अगुवाई करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदीजी को वर्ष 2014 से चल रहे धार्मिक महानुष्ठान में सम्मिलित होने का आमंत्रण पत्र रजिस्टर्ड डाक द्वारा भेजा गया है।जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री मोदीजी के लिए अनुष्ठान कर रहे पण्डित कल्कि राम ने बताया की बीते नौ वर्षों से चल रहा अनुष्ठान अपने अन्तिम चरण में प्रवेश कर चुका है अक्षय तृतीया 2022से उपवास रखकर इस धार्मिक आयोजन को अत्यन्त प्रभावशाली बनाने हेतु नित्य श्रीराम लला सरकार के सम्मुख उपस्थित होकर भी प्रधानमंत्री जी के मंगल की कामना का क्रम संचालित है अब चूंकि प्रधानमंत्री स्वयं श्रीराम लला सरकार के गर्भ गृह में प्रतिष्ठित होने के अवसर पर आ रहे हैं और यह आयोजन भी श्रीराम लला सरकार को साक्षी मानकर किया जा रहा है ऐसे में यदि प्रधानमंत्री यज्ञशाला की वेदी पर सुशोभित हो आहुति अर्पित करेंगे तो इस महायज्ञ की शोभा बढ़ जाएगी।बताते चलें की इतने लम्बे समय से चलने वाले इस कार्यक्रम को लेकर किसी से कोई सहयोग नहीं लिया गया है अनेकानेक चुनौतियों का सामना करते हुए अनुष्ठान की गति को सुचारू रूप से बनाए रखने की हरसंभव कोशिश के क्रम में ही राम की पैड़ी पर खंडहर पड़ी भूमि को किराए पर लेकर विशालकाय यज्ञशाला का निर्माण करवाया गया जहां नित्य आहुति दी जाती है। ईश्वरीय कृपा से प्रधानमंत्रीजी के निमित्त प्रयास सफल होते जा रहे हैं। विजयादशमी 2024को महानुष्ठान की पूर्णाहुति सम्पन्न कर स्वर्ण निर्मित शिवलिंग स्थापना की दिशा में कार्य किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *