माधव मंदिर का महंत मणिरामदास को अयोध्या के महंतों ने कंठी चादर देकर बनाया
1 min readअयोध्या के रामकोट स्थित माधव मंदिर में साकेत वासी पूर्व महंत श्री मुरली भगवान के शिष्य उज्जैन वाले स्वर्गीय साकेत वासी महंत अयोध्या दास का साकेत वास हो जाने के बाद माधव मंदिर का नवागत महंत मणि रामदास को बनाया गया।अयोध्या के सभी संतों महंतो की उपस्थिति में माधव मंदिर का महंत मणि रामदास को विधि विधान पूर्वक कंठी चादर देकर अयोध्या के संत महंतों ने बनाया। इस महंताई के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया। और भंडारे का प्रसाद आए हुए सभी संत महंत व श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। वहीं नवागत महंत मणि रामदास ने बताया कि हमको अयोध्या के सभी संत महंतों की उपस्थिति में माधव मंदिर का महंत बनाकर मंदिर की जिम्मेदारी दी गई है मैं निष्ठा ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेदारी का पालन करूंगा और मंदिर में ठाकुर जी की सेवा करूंगा इस महंती कार्यक्रम के अवसर पर कमल नयन दास, जनमेजय शरण दास, वैष्णो दास, बल्लभ शरण दास, महंत उदय शरण दास, महंत गणेश दास, राम प्रिय शरण दास, व अयोध्या के सभी संत महंत व श्रद्धालु मौजूद रहे।