अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत
1 min readअयोध्या।रुदौली कोतवाली क्षेत्र की भेलसर पुलिस चौकी क्षेत्र के रुदौली भेलसर मार्ग पर रुदौली सीएचसी के सामने एक अज्ञात वाहन ने बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। अस्पताल परिसर में मौजूद ग्रामीणों ने इस घटना को देखकर तत्काल मौके पर पहुच गए। और घटना की सूचना रुदौली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही भेलसर चौकी प्रभारी द्रवेश त्रिवेदी अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को तत्काल बगल में ही सीएचसी रुदौली ले गए। जहां पर सीएचसी के डाक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया।
सोमवार की दोपहर समय ढाई बजे मोहम्मद सैफ पुत्र मोहम्मद शाहिद 35 वर्ष निवासी मखदूमजादा कस्बा रुदौली जो विधुत विभाग में ठेकेदारी का काम करता था। वह भेलसर की ओर से कार्य करके अपने घर बाइक से वापस जा रहा था। वह जैसे ही सीएसची रुदौली के सामने पहुचा तभी भेलसर की ओर से रुदौली की तरफ जा रहे किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे बाइक सवार मोहम्मद सैफ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि अज्ञात वाहन टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुचे भेलसर चौकी प्रभारी द्रवेश त्रिवेदी ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में भेलसर चौकी प्रभारी द्रवेश त्रिवेदी ने बताया कि मोहम्मद सैफ भेलसर की ओर से रुदौली की तरफ जा रहा था। सीएचसी रूदौली के निकट किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया था जिसे वहा पर मौजूद ग्रामीण लोगों ने उसे सीएचसी रूदौली ले गए। जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत्य घोषित कर दिया। उन्होंने बताया टक्कर मारने वाले वाहन को सीसीटीवी कैमरे की मदद से ट्रेस किया जा रहा हैं। परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नही मिली हैं तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
मोहम्मद आलम