अयोध्या में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए खोले जा रहे बड़े बड़े होटल
1 min readअयोध्या।22 जनवरी को भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है तो वही अयोध्या में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बड़े बड़े होटल खोले जा रहे हैं। आज अयोध्या के साकेत डिग्री कॉलेज के ठीक सामने अवध नामः कैफे एंड रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में भरत दास जी महाराज व विशिष्ट अतिथि महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी के कर कमल के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान प्रबंधक नागेंद्र तिवारी ने आए हुए अतिथि गण का स्वागत सम्मान किया। इस अवधनामा नामः कैफे एंड रेस्टोरेंट में आने वाले पर्यटकों को कमरों की सुविधा भी दी जाएगी।जिसमें एसी के सात कमरे बनाए गए हैं।वही प्रबंधक ने बताया कि अब अयोध्या का विकास हो रहा है तो पर्यटक भी बड़ी संख्या में यहां पर आएगे।जिसको देखते हुए हम लोगों ने एक प्रतिष्ठान खोला है। उन्होंने कहा कि हमारे रेस्टोरेंट में 24 घंटे शुद्ध शाकाहारी भोजन तथा अन्य चीजों की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।उन्होंने अयोध्या वासियों से अपील करते हुए कहा कि हमारे यहां पर आए और सेवा का अवसर प्रदान करें।इस उद्घाटन के मौके पर महंत राजू दास, गिरीश पांडे डिपुल, सुरेंद्र तिवारी,वीरेंद्र बहादुर सिंह, नितिन सिंह,ललित तिवारी आदि सम्मानित लोग उपस्थित रहे।