Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

अयोध्या के राम की पैड़ी पर मिशन साइफ मेगा इवेंट हुआ आयोजित

1 min read
Spread the love

अयोध्या।सुलभ इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड हाइजीन ईआईएसीपी आरपी ने आज दिनांक 19 दिसंबर 2023 अपने मिशन लाइफ कार्यक्रम का समापन किया, जो नवंबर 2023 को अयोध्या शहर में डॉ. नमिता माथुर (समन्वयक-सुलभ-आईआईएचएच ईआईएसीपी आरपी) के सक्षम नेतृत्व और मार्गदर्शन में शुरू किया गया था। यह कार्यक्रम 16 नवंबर 2023 को शुरू हुआ, जिसमें 10 स्कूलों सहित अयोध्या के प्रमुख स्थानों को शामिल किया गया। छात्रों को मिशन लाइफ (पर्यावरण के लिए जीवन शैली) के बारे में शिक्षित करने के लिए पोस्टर बनाना, कचरे से शिल्प बनाना आदि जैसी कई गतिविधियाँ आयोजित की गई।जनसामान्य को जागरूक करने एवं मिशन लाइफ की जानकारी प्रसारित करने के लिए मिशन लाइफ रथ को 14 से 19 दिसंबर तक अयोध्या के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कराया गया।मिशन लाइफ रथ के माध्यम से एक लाख से अधिक संख्या में लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया।इस मिशन के बारे में ने कहा ने मिशन लाइफ (पर्यावरण के लिए जीवन शैली) को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 20 अक्टूबर, 2022 को केवडिया, गुजरात में लॉन्च किया गया था जो सरल कार्यों के माध्यम से समाज में व्यवहारिक परिवर्तन लाने पर जोर देता है। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार (मोएफ&सीसी) मिशन लाइफ के राष्ट्रीय स्तर के समन्वय और कार्यान्वयन के लिए नोडल मंत्रालय है। अपने कार्यान्वयन प्रयासों के हिस्से के रूप में, मंत्रालय ने लाइफ के साथ अपनी गतिविधियों को संगठित किया है और व्यक्तियों द्वारा किए जा सकने दाले स्थायी कार्यों के बारे में जागरुकता फैलाई है। पर्यावरण के लिए जीवनशैली (मिशन लाइफ ) भी G-20 शिखर सम्मेलन के चार महत्वपूर्ण फोकस क्षेत्रों में से एक था।इस पूरे कार्यक्रम के दौरान, ईआईएसीपी और मिशन लाइफ के बारे में विवरण दिया गया, जिसमें सुलभ -आई आई एच एच ईआईएसीपी केंद्र की गतिविधियाँ पर प्रकाश डाला गया और साथ ही लोगों को मिशन लाइफ के विभिन्न विषयों और पर्यावरण के अनुकूल और टिकाऊ जीवन शैली अपनाने के महत्व के बारे में जागरूक किया गया।आयोजित किया गया कार्यक्रम बहुत प्रभावशाली था क्योंकि उपस्थित सभी लोगों ने पर्यावरण-अनुकूल तरीके से जीवनशैली में परिवर्तन अपनाकर जलवायु परिवर्तन से निपटने के बारे में अधिक जानने में बहुत रुचि दिखाई। छात्रों द्वारा दिखाया गया उत्साह भी सराहनीय था। उनमें से कई लोगों ने इस प्रयास की सराहना की और आगे भी ऐसी गतिविधियों आयोजित करने के लिए प्रेरित किया। लोग मिशन लाइफ के विभिन्न पहलुओं के बारे में और अधिक जानने के लिए उत्सुक दिये।अयोध्या जनपद के 10 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने मिशन लाइफ मेगा इवेंट में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।इस कार्यक्रम के मौक़े पर रवि कुमार इनफार्मेशन ऑफर्स,प्रवीण कुमार सिंह, वाईस चेयरमैन सुलभ इंटरनेशनल आदि सम्मानित लोग मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *