विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का गांवों में हुआ आयोजन
1 min readअयोध्या।रुदौली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा खैरी मे मोहम्मद अहमद प्रधान ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे मुख्य अतिथि भाजपा नेता व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सर्वजीत सिंह रहे।आप को बता दे कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य यह है कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को सरकार की संचालित योजनाओं से जोड़ना और उसे उससे लाभान्वित करना है।
श्री सर्व जीत सिंह ने लोगो को जागरूक करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने आज केंद्र सरकार और देश के लोगो के बीच एक सीधा सम्बन्ध एक भावनात्मक जुड़ाव स्थापित किया है उन्होंने ये भी कहा कि हमारी सरकार कोई माई बाप सरकार नहीं है बल्कि एक माताओ, पिताओं की सेवा करने वाली सरकार है। इस सरकार मे वी. आई. पी. वह लोग है जो निर्धन है. इस कार्यक्रम मे
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकसित भारत संकल्प यात्रा (वीबीएसवाई) के लाभार्थियों से बातचीत की। सरकार की प्रमुख योजनाओं को सभी तक पहुंचाने के लिए देश भर में विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की जा रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन योजनाओं का लाभ सभी लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे।
सर्वजीत सिंह ने जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रत्येक गांव में ‘मोदी की गारंटी’ वाहन को लेकर देखे जा रहे उल्लेखनीय उत्साह का उल्लेख किया और उन्होंने बताया कि इस यात्रा के दौरान 1.5 लाख से अधिक लाभार्थियों ने अपने अनुभव दर्ज कराए हैं। इस कार्यक्रम मे उन्होंने पक्का मकान, नल जल कनेक्शन, शौचालय, निःशुल्क इलाज, निःशुल्क राशन, गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, बैंक खाता खुलवाने, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम फसल बीमा योजना, पीएम स्वनिधि योजना और प्रधानमंत्री स्वामित्व संपत्ति कार्ड के तहत मिलने वाले लाभ आदि का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि देश भर के गांवों में करोड़ों परिवारों को किसी सरकारी कार्यालय के बार-बार चक्कर लगाए बिना सरकार की किसी न किसी योजना का लाभ मिला है। उन्होंने रेखांकित किया कि सरकार ने लाभार्थियों की पहचान की और फिर उन तक लाभ पहुंचाने के लिए कदम उठाए। उन्होंने कहा, “इसलिए लोग कहते हैं, मोदी की गारंटी का मतलब पूरी होने की गारंटी है। वही कांन्फ्रेंस के जरिये प्रधानमंत्री ने कहा, “विकसित भारत संकल्प यात्रा उन लोगों तक पहुंचने का एक बड़ा माध्यम बन गई है जो अब तक सरकारी योजनाओं से नहीं जुड़ पाए हैं।” उन्होंने बताया कि वीबीएसवाई की यात्रा एक महीने से भी कम समय में 40 हजार से ज्यादा ग्राम पंचायतों और कई शहरों तक पहुंच चुकी है. इस कार्यक्रम मे शिव गोविन्द पांडेय सांसद प्रतिनिधि,मो. अहमद प्रधान, अंकुर सिंह युवा भाजपा नेता, विकास सिंह, संतोष सिंह प्रधान प्रतिनिधि, शिव बहादुर सिंह,सरवन सिंह, बी. के. पांडेय,लल्लू सिंह, परवेज अली, दीपू कौशल, सफीर अहमद, समीर, शादाब क्लॉथ,राम मनोहर, मो. इरफ़ान,भुल्लू यादव, बादल सिंह,राम पाल सिंह,भुवाल सिंह, नबील अहमद,अमरनाथ यादव प्रधान, बबलू यादव प्रधान,महमूद, मो. अलीम,सगीर अहमद,कल्लू वर्मा, आदि सही हजारों लोग उपस्तिथ रहे.
मोहम्माद आलम