अयोध्या।संदीप मित्तल जी द्वारा किए गये आर्थिक सहयोग से आज “जय श्री राम सेवा समिति “द्वारा अयोध्या धाम मे निरंतर राम नाम सकीर्तन कर रहे निराश्रित साधु गढ़ जो की भिक्षा द्वारा अपना जीवन यापन कर रहे हैँ उन साधु महात्माओं को इस कड़कपाती ठंडक मे 5 कुंतल अलाव की व्यस्था करवाई गयी हैँ। इस मौके पर सेवा समिति के सदस्य मौजूद रहे