अयोध्या।प्यारे सांई वासुदेव राम साहेब जी की 14 वीं पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में आज निशुल्क शिविर का आयोजन संत सतराम पुरी कॉलोनी के संत सतराम पुरी धाम में साइन नितिन राम जी के अगुवाई में हुआ,यहां शिविर सुबह 9 बजे से सायं 4 बजे तक मरीजों देखा गया।औऱ चश्मा एवं दवा मरीजों को निःशुल्क दी गईं।आपको बताते चलें की सिंधी समाज के संत साइन नितिन नाम हर साल 4 जनवरी को सिंधी समाज के मंदिर में यह शिविर लगवाते हैं यह 14 साल है जो की संत शिरोमणि साइन वासुदेव राम जी की पुण्यतिथि पर लगाया गया और इसमें हर इलाज फ्री है दवाइयां फ्री हैं चश्मा फ्री हैं और साथ ही साथ ठंड का समय है तो कंबल का भी वितरण साइन नितिन राम द्वारा किया जाता है..इस शिविर मे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत आयुष्मान कार्ड धारकों का आँखा जाँच एवं ऑपरेशन निःशुल्क किया गया।जिला अन्धता निवारण समिति अयोध्या के सहयोग से निःशुल्क मोतियाविन्द ऑपरेशन तथा लेन्स प्रत्यारोपण, दवा व काला चश्मा साथ में अयोध्या आई हास्पिटल, अयोध्या तक आना-जाना, आवास-भोजन की व्यवस्था निःशुल्क की गईं।इस कैम्प मे डा. रोहित एलानी हड्डी रोग विशेषज्ञ, डा. कीर्ति मदान दन्त ठेग विशेषज्ञ,डा. महेश सुरतानी बालरोग विशेषज्ञ, डा. श्याम करन पाठक फिजीशियन,डा. नर्मता एलानी स्त्री रोग विशेषज्ञ,डा. प्रियंका त्रिपाठी योगा एण्ड न्यूयुरोपैथी,डा. सृष्टी सिंह जोड़ एवं रीड़ की हड्डी रोग विशेषज्ञ,डा. वी.के. सिंह गुप्ता रोग विशेषज्ञ के द्वारा मरीजों को देखा गया।