अयोध्या “छोटी सी कोशिश ” संस्था का एक साल पूरा हुआ।संस्था मे जुड़े सभी सदस्यों ने बिना भेदभाव के निरंतर सेवा भाव में लग रहे..संस्था के सदस्यों का कहना है कि एक साल लगातार निरंतर हम सभी ने बरसात, गर्मी, सर्दी, को ना देखते हुए इस छोटी सी कोशिश को आगे बढ़ने का कार्य किया है..इसे शुरुआत करने से पहले हम लोगों ने यह सोचा था कि क्या हम सब इस छोटी सी कोशिश को निरंतर कर पाएंगे ?लेकिन सभी के सहयोग से सभी लोगों के साथ से यह छोटी सी कोशिश निरंतर चलती रही। और सभी लोगों का सहयोग साथ और समय बराबर मिलता रहा।इस छोटी सी कोशिश के सदस्य विजेता जासवाल, पूजा रावत,आनंद, महेश सोनकर,नरेंद्र शर्मा, नरेंद्र रावत ,श्याम जी, हेमंत शर्मा, गौरव, रीता शर्मा, ,प्रेरणा, शैल, इसी तरह हम लोग छोटी सी कोशिश को निरंतर करते रहे और आप सभी लोगों का साथ और सहयोग बना रहे।