एसटीएफ ने नेपाल से 16.5 किलो चरस लेकर कानपुर जा रहे चार तस्करों को पकड़ा
1 min readपूराकलंदर थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
अयोध्या। एसटीएफ लखनऊ की टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पूराकलंदर थाना क्षेत्र के इटौरा चौराहे के पास दर्शननगर मोड़ से कार सवार चार तस्करों को गिरफ्तार कर थाने में सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। तस्करों से बरामद 16. 5 किलो चरस की कीमत 83 लाख बताई है।
लखनऊ एसटीएसफ के अपर पुलिस अधीक्षक सत्यसेन यादव की टीम को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी की जानकारी मिली थी। जानकारी के बाद सुरागरसी के बाद उपनिरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह की टीम ने इटौरा चौराहे के पास रविवार की रात एक कार यूपी 78 एचएल 5333 को रोककर तलाशी ली तो कार से 16. 5 किलो चरस बरामद हुआ।
इसके बाद एसटीएफ ने कार सवार कानपुर नगर के देहली सुजानपुर निवासी विमल राजपूत व न्यू आजाद नगर निवासी आशीष यादव तथा कानपुर देहात के थाना मंगलपुर स्थित बलरामपुर कन्चौसी नगर पंचायत निवासी जितेन्द्र सिंह व क्वीत खेडा तहसील अकबरपुर निवासी योगेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में इन्होंने बताया कि यह लोग नेपाल से चरस की खेप लेकर कानपुर जा रहे थे। बरामद कार आशीष यादव के नाम पर पंजीकृत है और खेप कानपुर निवासी मनोज तिवारी के कहने पर ले जाई जा रही थी।
इनके पास से 4500 रूपये, 4 पैन कार्ड, दो ड्राइविंग लाइसेंस, 3 मोबाइल फोन व 4 एटीएम कार्ड बरामद किया है तथा सभी के खिलाफ मादक पदार्थ के तस्करी की धारा में पूराकलंदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसटीएफ के उपनिरीक्षक सत्य प्रकाश का कहना है कि बरामद चरस की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 83 लाख रूपये है। अग्रिम विधिक कार्रवाई थाना पुलिस की ओर से की जा रही है।