Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

नगर पालिका रुदौली ने पहले कराया निर्माण फिर जारी किया गया टेंडर

1 min read
Spread the love

सिंचाई विभाग के डाक बंगले की तैयार बाउंड्रीवाल के बाद सीसी सड़क बनाने की हो रही तैयारी

अयोध्या। नगर पालिका परिषद रुदौली में टेंडर से पहले ही निर्माण कराए जाने का एक और मामला प्रकाश में आया है। शारदा सहायक नहर के बगल सिंचाई विभाग के डाक बंगला की बाउंड्रीवाल, इंटरलॉकिंग,सीसी रोड,आरसीसी बेंच,कटीले तार का घेराव व चबूतरा निर्माण की स्वीकृति मिलने के बाद नगर पालिका द्वारा लाखों रुपये का टेंडर जारी किया जाना था। लेकिन टेंडर से पहले ही अपने चहेते ठेकेदार को लाखों रुपये का निर्माण कार्य कराने का ठेका दे दिया गया। जिससे एक बार फिर नगर पालिका परिषद के जिम्मेदार आरोपों के घेरे में आ गए हैं। बिना टेंडर प्रक्रिया पूरी हुए ही दो माह से निर्माण कराया जा रहा है जबकि पहले टेंडर जारी किया जाता है। इसके बाद ही ठेकेदारों को कार्यादेश जारी किया जाता है लेकिन रूदौली नगर पालिका परिषद द्वारा जारी की गई अल्पकालिक ई-निविदा के क्रमांक 7 से 10 में उल्टी गंगा बह रही है। यानी अपने चहेते ठेकेदार से निर्माण तेजी से कराया जा रहा है और ज्यादातर निर्माण पूरा भी हो चुका है। जबकि उक्त निर्माण से पहले टेण्डर हुआ ही नहीं था। इस मामले को लेकर रुदौली नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य से बात करने के लिए फोन किया गया लेकिन फोन की घंटी बजती रही फोन रिसीव ही नहीं हुआ। बिना टेंडर के निर्माण कराने का मामला तूल पकड़ता देख नगर पालिका रूदौली के जिम्मेदारों द्वारा 8 जनवरी 2024 को अल्पकालिक ई-निविदा ई -टेण्डरिंग ऑनलाइन माध्यम से 27 जनवरी को शाम 5 बजे तक डॉउनलोड एवं अपलोड करने का टेंडर जारी कर दिया गया है। जिसमें लिखा गया कि 28 जनवरी 2024 को शाम 3 बजे निविदा खोली जाएगी। लेकिन निविदा खुलने से पहले ही क्रमांक 7 से 10 का अधिकांश निर्माण कार्य पहले ही कराया जा चुका था। जिसमें नहर कालोनी में धान क्रय परिसर में इंटरलॉकिंग व दोनों तरफ नाली कवर्ड का निर्माण कार्य 8 लाख 13 हजार रुपए की लागत से व डाक बंगले के चारो तरफ बाउंड्रीवाल का उच्चीकरण परिसर में सीसी रोड,बाउंड्रीवाल के ऊपर कटीले तार का घेरा व गेट का निर्माण कार्य लगभग 23 लाख की कीमत से एवं डाक बंगला के उत्तरी सिरे से सिंचाई विभाग ऑफिस तक इंटरलाकिंग निर्माण कार्य डाक बंगले में कराया जा रहा है। इस सम्बंध में एसडीएम रुदौली अंशिका दीक्षित ने बताया कि इस मामले की जानकारी ईओ से की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *