Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

वन विभाग और पुलिस की कार्यवाही में विरोधभास के कारण उठ रहे सवाल

1 min read
Spread the love

रूदौली/अयोध्या।वनक्षेत्र रूदौली के सरैठा गांव में सुरक्षित भूमि पर लगे कई हरे फलदार पेड़ो को चोरी से काटने के मामले में पुलिस और वन विभाग की कार्यवाही में बड़ा विरोधभास सामने आया है।विरोधाभास के बाद दोनों विभाग खुद को पाक साफ बताने की जुगत में जुटे हुए है।एक तरफ पटरंगा पुलिस ने अज्ञात लोगों पर ग्राम प्रधान की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आनन फानन में दो ठेकेदारों को गिरफ्तार किया है। वही वन विभाग ने ग्राम प्रधान और ठेकेदार ननकू पर केस दर्ज कर पटरंगा पुलिस को गलत एफआईआर दर्ज करने की नसीहत करने का पत्र भेजा है।जिसके कारण अब पुलिस व वन विभाग में तनातनी की नौबत आ गई।
मंगलवार को पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम सरैठा में सुरक्षित जमीन पर लगे पेड़ों को चोरी से कटवा कर बेचने के आरोप में ग्राम प्रधान सरैठा अमरेश कुमार यादव ने पटरंगा थाने में तहरीर देकर बताया था कि सरैठा गांव में खर्चन देव के स्थान पर तालाब के किनारे सुरक्षित जमीन पर लगे आठ हरे फलदार आम के पेड़ों में से चार पेड़ों को चोरी से कटवा कर बेच दिया गया तथा एक पेड़ का आधा हिस्सा काटकर छोड़ दिया गया है।ग्राम प्रधान की तहरीर पर थानाध्यक्ष पटरंगा ओम प्रकाश ने उत्तर प्रदेश ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्रों में वृक्षों का संरक्षण अधिनियम 1976 की धारा 4 तथा 10 व धारा 379 के तहत अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की।हाइवे चौकी इंचार्ज धर्मेन्द्र सिंह ने रूदौली कोतवाली के ग्राम भेलसर के जब्बार पुत्र शौकत तथा पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम पुराय के जमाल पुत्र इकबाल का नाम पेड़ कटवाने के मामले में दोनों को मटौली मोड़ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
वहीं दूसरी ओर वन क्षेत्राधिकारी जेपी गुप्ता ने वनविभाग में ग्राम प्रधान अमरेश यादव और ठेकेदार ननकू के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया।वन विभाग में दर्ज मुकदमा में 5 आम के फलदार हरे पेड़ और एक महुआ का पेड़ चोरी से काटने की बात कही गई है।वन क्षेत्राधिकारी जेपी गुप्ता ने बताया कि मौके पर वन विभाग की टीम की जांच पड़ताल में जो तथ्य सामने आए है उसके मुताबिक ग्राम प्रधान अमरेश यादव और ठेकेदार ननकू के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।उन्होंने बताया कि पटरंगा पुलिस की एफआईआर में संशोधन के लिए पत्रचार भी किया गया है।इस बाबत थानाध्यक्ष पटरंगा ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस की जांच में जिन आरोपियों के नाम सामने आए है उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

मोहम्माद आलम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *