रामनगरी अयोध्या में भी किसान नेता भारत बंद को लेकर सड़क पर निकले
1 min readअयोध्या।दिल्ली बॉर्डर पर बैठे किसान नेताओं में आज भारत बंद का आवाहन किया तो रामनगरी अयोध्या में भी किसान नेता भारत बंद को लेकर सड़क पर निकले।इस दौरान भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के प्रदेश सचिव श्रीराम वर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान नेताओं ने अयोध्या में व्यापारियों,अधिवक्ताओं व अन्य लोगों से मिलकर भारत बंद को सफल बनाने की अपील की।उन्होंने कहा कि जिस तरीके से केंद्र की सरकार वादा खिलाफी किसानों के साथ कर रही है। और दिल्ली जा रहे मासूम किसानों के साथ सरकार जो अत्याचार कर रही है वह ठीक नहीं है। मासूम किसानों के ऊपर पानी की बौछारें,आंसू गैस के गोले व बंदूके भी चलाई जा रही है। जबकि किसान निहत्थे शांतिपूर्वक दिल्ली में प्रवेश करना चाहते हैं और अपनी मांग सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं। इसके बावजूद भी सरकार का तानाशाह रवैया बिल्कुल ठीक नहीं है। यदि सरकार ने किसानों की बातें नहीं मानी तो यह आंदोलन और लंबा चलेगा। अब किसान आर पार की लड़ाई लड़ने को मजबूर हो गया है आंदोलन में महिला जिला अध्यक्ष सुमन पांडे जिला प्रमुख महासचिव डॉ रामजन्म वर्मा तहसील अध्यक्ष सदर निर्मला देवी ग्राम सभा अध्यक्ष रेनू सुषमा ब्लॉक अध्यक्ष सैकड़ो महिला कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मोहम्माद आलम