अयोध्या धाम के रामपथ स्थित मान्यवर स्वीट बेकरी एंड फास्ट फूड कॉर्नर का हुआ शुभारंभ।
1 min readअयोध्या।अयोध्या धाम के रामपथ स्थित हनुमानगढ़ी के पास मान्यवर स्वीट बेकरी एंड फास्ट फूड कॉर्नर का हुआ शुभारंभ।शहर के मशहूर गुड- डे बेकर्स के प्रबंधक सुनील रमानी औऱ मशहूर नारायण होटल के प्रबंधक विशाल द्विवेदी पार्टनरशिप में मान्यवर स्वीट बेक़री और फास्ट फूड कॉर्नर के द्वारा खोला गया है।इस अवसर प्रमुख अतिथि के तौर पर गिरीश पति त्रिपाठी की पत्नी लक्ष्मी त्रिपाठी ने मान्यवर बेकरी का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस रेस्टोरेंट में प्रसाद के साथ हर प्रकार के स्वीट,बर्थडे केक, ड्राई फ़ूड्स, वफा सपोर्ट के सभी प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन कुशल कारीगरों के द्वारा बनाई गईं।इस बेकर्स में आए हुए श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था है.जो पूरी तरह से अनुकूलित है जल्द ही यहां पर होम डिलीवरी की भी सुविधा होगी एक बार सेवा का अवसर जरूर दें और स्वादिष्ट व्यंजन का लुत्फ ले।इस अवसर पर कार्यक्रम में ओमप्रकाश अंदानी पूर्व पार्षद, हरीश सांवरिया चंद्रेश चौरसिया विशाल द्विवेदी राधेश्याम गुप्ता लेखराज ओमप्रकाश स्वामी सुनील रामानी राजू रामानी मुकेश रामानी आदि अन्य सम्मानित लोग मौजूद रहे…