मध्य प्रदेश के जबलपुर से आए चरित प्रसादम सेवा संस्था की औऱ से शबरी भंडारे का हो रहा आयोजन
1 min readअयोध्या। ब्रह्मलीन सिद्ध संतों के समक्ष उपस्थित में अयोध्या धाम में 11 मार्च से 20 मार्च तक शबरी भंडारे का आयोजन किया जा रहा है…मध्य प्रदेश के जबलपुर से आए चरित प्रसादम सेवा संस्था के अध्यक्ष शरद अग्रवाल और डॉक्टर सुधीर अग्रवाल व समस्त सदस्यों द्वारा शबरी भंडारे का आयोजन कर रहा है जिसमें अयोध्या आने वाले बड़ी संख्या में श्रद्धालु भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं.. इस भंडारे का आयोजन अवध विहार हनुमान गुफा रोड परिक्रमा मार्ग निकट दीनबिंधु आंख अस्पताल वासुदेव घाट पर निरंतर चलाया रहा है.. अयोध्या आ रहे श्रद्धालुओं के लिए सुबह 6 बजे से 11 बजे तक नाश्ते कराया जाता है और दोपहर से शाम तक भोजन की व्यवस्था की जा रही है.. जिसमें शुद्ध देशी घी का हलुवा भी प्रसाद के रूप में दिया जा रहा है.. इस भंडारे को बनाने के लिए जबलपुर से करीब 50 लोगों की टीम लगी हुई है.. इस दौरान सभी ने संकल्प लिया है कि 20 तारीख के बाद भंडारा समाप्त होने पर के बाद भगवान श्री राम का दर्शन पूजन करेंगे..