अयोध्या-शहर के मुमताज नगर स्थित फॉरएवर लॉन मे 14 मार्च से 15 मार्च तक चल रहा खुशियों का उपहार” कार्यक्रम शुक्रवार को देर शाम सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम मे प्रख्यात जीवन प्रबंधन विशेषज्ञा अंतर्राष्ट्रीय स्पीचुअल व मोटिवेशनल स्पीकर बी.के. शिवानी दीदी शामिल हुई थी। उन्होंने आम लोगों को जीवन में “खुशियों का उपहार” विषय पर प्रेरणादायी उद्बोधन दिया। कार्यक्रम को लेकर ब्रह्माकुमारीज संस्थान के वजीरगंज सेवाकेंद्र की प्रभारी बी.के. शशी दीदी ने बताया कि 14 मार्च को शिवानी जी का कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने बताया कि हम खुशी में कैसे जिए औऱ आज समाज में तनाव है। परिवार में सुख शांति कैसे बना रहे इसको लेकर उन्होंने सभी को प्रेरणादाई उद्बोधन दिया।इसलिए कार्यक्रम यह रखा गया था।उन्होंने कहा कि 15 मार्च को 8 बेटियों ने परमात्मा शिव संग शादी रचाई। यही नहीं इस दौरान ब्रह्माकुमारीज संस्थान के सदस्य, उनके माता पिता, रिश्तेदार तथा संत समाज भी उपस्थित था।बहनों ने परमात्मा शिव को ही सबकुछ मानते हुए शिवलिंग के सात फेरे कर वरमाला पहनाई। माता-पिता ने दिया आशीर्वाद बहनों के समर्पण पर परिजनों ने बेटियों को संस्थान में आजीवन सेवा के लिए सुपुर्द किया।बता दे कि ब्रह्माकुमारीज संस्थान के वजीरगंज सेवाकेंद्र की प्रभारी बी के शशी दीदी द्वारा अलौकिक समर्पण समारोह का आयोजन किया गया।जिसमे 8 युवा बहनों ने अपने जीवन का महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए स्वयं को परमात्मा को समर्पित कर दिया।