धूमधाम से शोभा यात्रा व झांकी निकाल कर महाराज निषाद राज की जयंती मनाई गई।
1 min readअयोध्या। अयोध्या में विगत वर्ष की भांति धूमधाम से शोभा यात्रा व झांकी निकाल कर महाराज निषाद राज की जयंती मनाई गई।वहीं अयोध्या निषाद समाज के अध्यक्ष संतोष निषाद ने अपने निज निवास पर समाज के संभ्रांत लोगों के साथ अपने निज निवास पर महाराजा निषाद राज की जयंती मनाई।उन्होंने महाराज निषाद राज प्रभु श्रीराम जी के चित्र पर माल्यार्पण कर महाराजा निषादराज का जय घोष कर निषाद राज के बारे में बताया गया किया। इस अवसर पर अध्यक्ष ने कहा कि निषाद समाज के लोग आपसी मतभेद को छोड़कर समाज को एकजुटता होने की बात कही। तथा समाज के लोगों से अपील किया की अपने बच्चों को शिक्षित करें ।क्योंकि आज के युग में शिक्षा बहुत जरूरी है, तभी हमारा पिछड़ा समाज आगे आयेगा।इस मौके पर अमर निषाद पार्षद, रामप्रसाद निषाद,भगवान दास निषाद ,हरिकिशन निषाद, सुधीर निषाद उर्फ सीटू,सुनील निषाद प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा ,अमरजीत निषाद पार्षद कैंट,राम उजागिर निषाद ,मनोज निषाद ,मुन्ना डिंपी,रोहित निषाद पूर्व प्रधान,जोगेंद्र निषाद , व अन्य लोग मौजूद रहे ।