लव स्टोरी का ख़ौफ़नाक अंत…
जुदा होने के डर से कपल ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी.. अलग अलग धर्म के थे युवक-युवती
1 min read
सगाई से चंद घंटे पहले ही मौत को गले लगाया… लड़की विवाहित थी..
बाराबंकी। जिले से बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक प्रेमी युगल ने सिर्फ इसलिये ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी, क्योंकि उन्हें डर था कि कहीं समाज उन्हें जुदा न कर दे। दरअसल दोनों अलग-अलग धर्मों के थे। युवती मुस्लिम धर्म की थी। इसके साथ ही उसकी शादी भी हो चकी थी। वहीं युवक की शादी कहीं और तय हो चुकी थी और आज उसकी बरीक्षा होने वाली थी।
पूरा मामला बाराबंकी जिले में मसौली थाना क्षेत्र अंतर्गत पहलीपार गांव के पास लखनऊ अयोध्या रेल मार्ग का है। जहां रेलवे ट्रैक पर पड़े युगल प्रेमी के छात्रवृत्ति शव को देखकर हड़कंप मच गया रसौली रेलवे स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची जीआरपी एवं मौली पुलिस ने सब को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कोशिश की तो युवक के पास मिले आधार कार्ड एवं लाइसेंस पर युवक की शिनाख्त अयोध्या जनपद के मवई क्षेत्र के ग्राम पकड़िया मजरे हरिहरपुर निवासी 25 वर्षीय शैलेंद्र कुमार दुबे उर्फ जैकी पुत्र पवन कुमार के रूप में हुई। परिजनों को दी गई सूचना पर पहुंचे मृतक के चाचा हरि नारायण दुबे ने बताया कि मृतक की आज बरीक्षा थी जिसकी तैयारियां घर पर चल रही थी और 26 अप्रैल को जैकी का विवाह था। मृतक के चाचा ने की प्रेमिका की शिनाख्त मौके पर पहुंचे मृतक जैकी के चाचा हरि नारायण ने बताया कि मृतका पकरिया निवासी इबरार की 22 वर्षीय पुत्री मोहनिगार है जिसकी शादी अमेठी जनपद शुक्ल बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम मोहम्मादीपुर निवासी महबूब के साथ हुई थी महबूब वर्तमान समय में सऊदी अरब में है तथा करीब 10 दिन पूर्व महेनिगार ससुराल से पकरिया गांव आयी थी पड़ोसी होने के कारण बुधवार की शाम को मोहनिगार की दवा लेने के लिए दोनों मोटरसाइकिल से निकले थे। घटनास्थल से 50 मीटर की दूरी पर खड़ी थी बाइक करीब 35 किमी दूरी तय कर बाइक से आये युगल प्रेमियों ने करीब 50 मीटर पहले बाइक को खडी कर साथ-साथ मरने की कसम खाते हुए बाराबंकी से अयोध्या जाने वाली आप लाइन पर जीवनलीला समाप्त कर ली।
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि आज सुबह ग्रामीणों ने मसौली पुलिस को सूचना दी कि रेलवे ट्रेक पर एक युवक और युवती कट गये हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। घटनास्थल से करीब 50 मीटर दूर एक बाइक भी खड़ी मिली। जिसे देखकर लग रहा था कि दोनों ने ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दी है।
पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान अयोध्या जिले में मवई थाना क्षेत्र के पकड़िया गांव निवासी शैलेंद्र कुमार दुबे (25 वर्ष) के रूप में हुई। जबकि युवती इसी गांव की निवासी माहे निगार (22 वर्ष) है। मौके से मिले आधार कार्ड से इनकी पहचान हुई है। दोनों एक दिन पहले शाम को दवा के बहाने गांव से निकले थे। एएसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि जुदा होने के डर से दोनों ने आत्महत्या की है। ( मो0 आलम )