दवा लेकर लौट रहे बाइक सवार की सड़क दुर्घटना दर्दनाक मौत
1 min readरूदौली/अयोध्या। रुदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में एक कि मौत।
जानकारी के अनुसार रुदौली कोतवाली की भेलसर चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम कूढा सादात गांव के पास शुक्रवार को बाइक से अपने पुत्र अल्तमस 12 वर्ष की दवा लेकर मियां का पुरवा से वापस अपने घर अल्हवाना आ रहे बाइक सवार को विपरीत दिशा से आ रही ओमनी मारुति कार ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया और पुत्र बाल बाल बच गया।लोगों ने घटना की सूचना भेलसर पुलिस को दी घटना की सूचना मिलते ही भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी तत्काल अपने हमराहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर गम्भीर रुप से घायल को एंबुलेंस से सीएचसी रुदौली भेजा जहां डाक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया।इस सम्बंध में भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी ने बताया राष्ट्रीय जमार्ग पर ग्राम कूढा सादात गांव के पास बाइक से आ रहे मोहम्मद नाजिम पुत्र मोहम्मद कासिम 45 वर्ष को विपरित दिशा से आ रहीओमनी मारुति संख्या UP32CD0210 ने सामने टक्कर मार दी1111 जिसमें नाजिम गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए एंबुलेंस से सीएचसी रुदौली भेजा गया जिसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।चौकी प्रभारी ने बताया मृतक के शव का पंचायत नामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया गया है और दुर्घटना करने वाले वाहन को कब्जे में ले लिया गया है।मारुति चालक सहित उस पर बैठे लोग फरार हो गए। ( मो0 आलम )