ट्रैक्टर ट्राली से टकराई बाइक चालक गम्भीर जिला अस्पताल रेफर
1 min readबाइक पर बैठी पत्नी व बच्चा सुरक्षित
रूदौली/अयोध्या।रूदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार गम्भीर सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने घायल को सीएचसी रुदौली में भर्ती घायल की हालत गम्भीर जिला अस्पताल रेफर।जानकारी के अनुसार रूदौली कोतवाली की भेलसर चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार की देर शाम को ग्राम मखवापुर के पास बने कट पर अयोध्या की ओर पत्नी और बच्चे को बिठाकर जा रहे बाइक सवार ट्रैक्टर ट्राली से टकरा कर गम्भीर रुप से घायल हो गया जबकि बाइक पर बैठी पत्नी व बच्चा सुरक्षित हैं।लोगों ने घटना की सूचना भेलसर चौकी पुलिस को दी।घटना की सूचना मिलते ही भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी तत्काल अपने हमराहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और गम्भीर रूप से घायल बाइक सवार को सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया। घायल की हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।इस सम्बंध में भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी ने बताया की शुक्रवार की देर शाम को अयोध्या की ओर जा रहे बाइक सवार की मखवापुर के पास बने कट पर अहरौली गांव की तरफ जा रहे ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर बाइक सवार सुनील कुमार पुत्र रामशब्द 32 वर्ष निवासी ग्राम सरांय नहमू थाना रौनाही अयोध्या गम्भीर रुप से घायल हो गया जिन्हें तत्काल इलाज के लिए सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया गया जिनकी हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया।उन्होंने बताया कि बाइक पर उसके साथ जा रही पत्नी व बच्चा सुरक्षित है।उन्होंने बताया ट्रैक्टर ट्राली को छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। ( मो0 आलम )