प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बसपा प्रत्याशी ने दोषियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की
1 min readअयोध्या-जिले के थाना इनायत नगर क्षेत्र के ग्राम परसावा के ब्राह्मण मृतक ओमप्रकाश पांडे की कुछ दबंगो के द्वारा हत्या करके लाश को घर के बाहर फेकने पर गहरी नाराजगी ब्राह्मण समाज के लोगों ने व्यक्त किया है।शहर के एक होटल में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बसपा के लोकसभा प्रत्याशी सच्चिदानंद पांडे ने दोषियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।आरोपियों को बचा रही पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाया है।उन्होंने कहा कि कुछ जाति विशेष के अराजक तत्वों द्वारा ओम प्रकाश पांडेय की निर्मम हत्या कर दी गई थी उसके बाद उसके पुत्र अनुपम द्वारा थाने पर तहरीर दी गई लेकिन अभी तक अराजक तत्वों के खिलाफ रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई उन्होंने बताया कि शासन सत्ता की दबाव में पुलिस पीठ की रिपोर्ट नहीं दर्ज कर रही है और आरोपियों के खिलाफ ना तो कभी कार्यवाही कर रही है हमारी मांग है कि पीड़ित की एफआईआर दर्ज की जाए और आरोपियों के खिलाफ सबसे सख्त कार्यवाही की जाए। पीड़ित अनुपम पांडे को न्याय दिया जाए उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने आईजी से भी भेंट की है और उन्हें शिकायती पत्र दिया गया और उन्होंने आदेश भी किया है लेकिन अभी तक थाने पर उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई।