वीनस इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने जिले का मान बढ़ाया है
1 min readअयोध्या। यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद इस बार ग्रामीण स्कूलों के छात्रों ने बाजी मारी है।अयोध्या जनपद के रामपुर भगन क्षेत्र के मीतनपुर स्थित वीनस इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने जिले का मान बढ़ाया है।जिसमें कॉलेज की छात्रा शालिनी यादव ने हाई स्कूल की परीक्षा प्रणाम में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त करके यूपी में 9 वा स्थान प्राप्त किया।जिसे जिले में दूसरा स्थान मिला।हाई स्कूल का छात्र उत्कर्ष चौरसिया को जिले में आठवां स्थान मिला।इंटरमीडिएट का छात्र कपिल कुमार ने 94.8% अंक प्राप्त करके जिले में सातवां स्थान प्राप्त किया। इस दौरान स्कूल के प्रबंधक एसपी वर्मा ने अच्छा अंक प्राप्त करने वाले छात्र- छात्रा का मुंह मीठा करा कर उनको ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई दी।वही छात्रा शालिनी यादव का यूपीएससी की तैयारी करना चाहती हैं।छात्र कपिल कुमार आईआईटी की तैयारी करना चाहता है।इस दौरान छात्र-छात्रा ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता, स्कूल के सभी अध्यापकों को दिया है.कॉलेज के प्रबंधक एसपी वर्मा ने सभी को बधाई दी और प्रदेश में स्कूल का 9 वा स्थान मिलने पर शालिनी यादव स्कूल का मान सम्मान बढ़ाया है। प्रदेश में ही नहीं बल्कि जिले में दो छात्रों ने स्कूल का मान सम्मान बढ़ाया है। उन दोनों छात्रों को भी शुभकामनाए एवं बधाई देता हूं। ( मो0 आलम )