अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल जिला अस्पताल रेफर
1 min readअयोध्या। निमंत्रण से वापस घर जा रहा बाइक सवार युवक अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी रूदौली में कराया भर्ती घायल की हालत गम्भीर जिला अस्पताल किया रेफर। जानकारी अनुसार रुदौली कोतवाली की भेलसर चौकी क्षेत्र के ग्राम कूढा सादात गांव निवासी राम सजीवन के पुत्र की बारात शनिवार को मवई थाना क्षेत्र के किसी गांव में गई थी शाम को बारात वापस आने पर राम कुमार इर्शादनगर बरई थाना टिकैतनगर जिला बाराबंकी अपने घर जा रहे थे वह जैसे ही कूढा सादात गांव के पास लगे टावर के पास पहुंचे तभी किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायल की ससुराल भी कूढासादात गांव निवासी नरेश रावत के यहां है जिसकी सूचना गांव पहुंचते ही लोगों की काफी भीड़ लग गई ।जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना मिलते ही भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी तत्काल अपने हमराहियों के साथ मौकेपर पहुंचकर घायल को सीएचसी रूदौली में भर्ती कराया जिसकी हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर दिया।
इस सम्बन्ध में भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी ने बताया कि बीती रात साढ़े नौ बजे कूढा सादात भिटौरा मार्ग पर कूढा सादात गांव के टावर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक से अपने घर जा रहे राम कुमार पुत्र ननकू निवासी ग्राम इर्शादनगर नगर बरई थाना टिकैतनगर जिला बाराबंकी गम्भीर से रूप से घायल हो गए जिन्हें सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया गया घायल का प्राथमिक उपचार करने के बाद घायल की हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। ( मो0 आलम )