Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

समाजसेवी व गोताखोर भगवान दीन निषाद के कार्य से प्रभावित होकर लंदन से विदेशी पर्यटक पहुँचे अयोध्या के गुप्तार घाट।

1 min read
Spread the love

अयोध्या-अयोध्या के वरिष्ठ समाजसेवी व गोता खोर भगवान दीन निषाद से मिलने विदेश से आए पर्यटक अयोध्या के गुप्तार घाट पहुंचे। लंदन से आई रोहणी व जेम्स ने भगवान दीन निषाद से मुलाक़ात किया। इस दौरान उन्होंने सैकड़ो की संख्या में गरीब बच्चो क़ो कॉपी, किताब, पेंसिल रबड़,कटर और बिस्कुट वितरण किया।वही समाजसेवी व गोताखोर भगवान दीन निषाद ने बताया कि,मै समाज के लिए लगातार लोगो कि सेवा करता रहता हूँ मैंने 1000 लोगो की जान बचाई है और हज़ारो डेड बॉडी निकली है. और लगातार मीडिया द्वारा मेरे सामाजिक कार्य दिखाए जाते हैं सोशल मीडिया पर भी लोग डालते हैं उससे प्रभावित होकर लंदन से रोहिणी जी और जेम्स जी मुझसे मिलने अयोध्या के गुप्तार घाट मुझसे मिलने आए.. उन्होंने जब मुझे से पूछा कि मै भी कुछ बाटना चाहती हूँ।मैंने कहा हमारे यहां कुछ बच्चे गरीब हैं आप उनको कॉपी किताब,पेंसिल, रबड़, कटर बिस्कुट वितरण कर समाज की सेवा करे ताकि बच्चे उस किताब से पढ़कर आगे बढ़े।बाबा भीमराव अम्बेडकर के बताये हुये मार्ग पर चले।हम ऐसे ही लगातार समाज की सेवा करते रहेंगे हमारे गोताखोर की टीम में 22 लोग हैं। ( मो0 आलम )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *