नाबालिग लड़की को भगाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
1 min readअयोध्या।पटरंगा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नेशनल हाइवे के मियां का पुरवा ओवरब्रिज के पास से नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को चौबीस घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया और बालिका को भी बरामद कर लिया।
जानकारी के अनुसार पटरंगा पुलिस मंगलवार को अपराधियों पर नियंत्रण हेतु अभियान चला रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली की धारा 366/363से सबंधित नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाला अभियुक्त मियांका पुरवा ओवरब्रिज के पास कहीं जाने के लिए किसी के इन्ज़ार में खड़ा होने की सूचना मिलते ही उपनिरक्षक धर्मेंद्र सिंह व महिला का, आकांशा तिवारी व कां, विशाल यादव के साथ मौके पर पहुंचकर अभियुक्त प्रभात पुत्र मास्टर निवासी मियांका पुरवा को चौबीस घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया और बालिका को बरामद कर लिया।थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है। मो0 आलम )