Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

गैंगरेप के आरोपी को एनकाउंटर में लगी गोली:नौकरी का झांसा देकर मिलने बुलाया था, दुष्कर्म के बाद न्यूड हालत में छोड़कर भाग गया था आरोपी….!!

1 min read
Spread the love

गुरुवार की रात आजमगढ़ की रहने वाली एक युवती अपने घर से नाराज होकर निकली थी। वह बांदा में अपनी बहन के घर जाने के लिए आजमगढ़ बस स्टेशन पहुंची। जहां बस में बैठते ही बस के कंडक्टर को उसपर शक हुआ कि युवती घर से भागने की तैयारी में है। इतने में कंडक्टर ने युवती से उसके घर का नंबर लेकर पिता को फोन कर दिया।

लेकिन, यह बात युवती को पता चल गई। फिर वो मोबाइल रिचार्ज कराने के बहाने बस से उतर गई और पास के एक मोबाइल रिचार्ज की दुकान पर पहुंची। जहां उसका सिम कार्ड आधार से अपडेट नहीं था। यानी कि KYC नहीं हुई थी। जिसके वजह से रिचार्ज नहीं हुआ। इसे लेकर वो काफी परेशान थी।

तभी उसी दुकान पर उसे ताहिर मिल गया। दोनों में बातचीत होने लगी। ताहिर ने उसे झांसा दिया कि वो अगर उसके साथ गोरखपुर चले तो वहां से बांदा की बस भी मिल जाएगी। साथ ही गीडा की फैक्टरी में वह युवती की नौकरी भी लगवा देगा। ताहिर ने अपना आधार कार्ड से युवती के सिमकार्ड की KYC कराने को दे दिया। KYC होने के बाद के बाद गलती से युवती का आधार कार्ड ताहिर रख लिया और ताहिर का आधार कार्ड युवती के बैग में रख दिया।

युवती ताहिर के झांसे में आ गई और दोनों बस पकड़कर गोरखपुर आ गए। शुक्रवार को भोर में यहां दोनों नौसड़ चौराहे पर उतरे। इसके बाद ताहिर उसे आटो से खलीलाबाद इलाके के रानुखोर गांव लेकर पहुंचा। जोकि संतकबीरनगर जिले के बार्डर पर है। यहां उसे उसके दोस्त का भाई तारिक भी मिल गया। दोनों की युवती पर नियत खराब हो गई। दोनों उसे गांव के पास स्थित एक तालाब के किनारे ले गए। जहां दोनों ने उसके साथ दरिंदगी की।

इस दौरान दोनों दोस्तों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और दोनों युवती को छोड़कर फरार हो गए। इस बीच युवती की हालत गंभीर हो गई। वह कराहते हुए मदद के लिए गांव की ओर बढ़ी। जहां निवस्त्र हालत में उसे देख ग्रामीण चौक गए। युवती ने आपबीती बताई। फिर गांव वालों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची पुलिस युवती को इलाज के लिए अस्पताल भेजी और पूछताछ के बाद इसकी सूचना युवती के घर वालों को दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *