मोदी ने देश में खत्म किया भ्रष्टाचार, देश की बहन बेटियां आज सुरक्षित: सर्वजीत
1 min readरूदौली/अयोध्या।भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व ब्लॉक प्रमुख रुदौली सर्वजीत सिंह ने रुदौली विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में पहुंचकर लगाई चौपाल लोगों के बीच पहुंचकर किया सघन जन संपर्क गिनाई सरकार की नीतियां। श्री सिंह ने कहा कि यह वक्त भड़काने का और किसी के बहकावे में आने का नहीं है बल्कि देश के हित में फैसला लेने का है देश का हित और विकास सिर्फ मोदी के हाथों में सुरक्षित है उन्होंने लोगों से हाथ उठाकर भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह को ऐतिहासिक मतों से जीताने की अपील की। रुदौली के लोगों से अयोध्या लोकसभा प्रत्याशी सांसद लल्लू सिंह के पक्ष में घरों से निकलकर वोट करने की अपील की। उनके साथ मौजूद भाजपा के वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह ने बताया भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो सब का साथ सबका विकास के नारे पर काम करती है हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सबके लिए कार्य करने के लिए कटिबंध है। उन्होंने बताया भाजपा जाति विशेष की राजनीति नहीं करती अगर उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर हिंदू बहनों को मिला तो वही मुस्लिम बहनों को भी मिला। अगर किसान सम्मान निधि हिंदू भाईयों को मिली तो वही मुस्लिम भाइयों को भी मिली। देश में भ्रष्टाचार समाप्ति की ओर है अपराधी नतमस्तक हो रहे हैं। हमारे देश की बहन बेटियां सुरक्षित है आज हमारे गांव गली की बहने सुरक्षित रूप से विद्यालय जा रही हैं हमारे गांव गरीब की बच्चियों पढ़ रही हैं आगे बढ़ रही है और हमारी सरकार शिक्षा सहित बेरोजगारी को खत्म करने पर विशेष बल दे रही है इसलिए किसी के भड़कावे में नहीं आना है भारतीय जनता पार्टी को सत्य प्रतिशत वोट करना है। उनके साथ पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम कैलाश वर्मा, हरिश्चंद्र वर्मा, प्रधान अमलेश वर्मा, प्रधान पूर्णमाशी रावत, आशीष कुमार, राम पदारथ रेछ, सौरभ यादव, राकेश पाठक, पप्पू वर्मा, डाक्टर विजय बहादुर वर्मा, संजय कुमार पांडेय, प्रदुम वर्मा, बृजकिशोर पांडेय, ओम प्रकाश पुरी, राजेश सिंह, प्रधान राम तेज रावत, राम करन सिंह आदि मौजूद रहे।