राष्ट्रीय गौरव महाराणा प्रताप की जयंती समारोह
1 min readअयोध्या के गुप्तार घाट स्थित महाराणा प्रताप मैदान में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के तत्वाधान में कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश सिंह व विशिष्ट अतिथि मे प्रदेश सचिव सूर्यभान सिंह शामिल हुए। इस दौरान सभी ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माला पहनाकर व पुष्प वर्षा कर महाराणा प्रताप को शत-शत नमन किया। सभी ने महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डाला।इस मौके पर अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के द्वारा लोगो को रामपटका पहनाकर स्वागत सम्मान किया। जयंती के अवसर पर सभी अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के लोगों ने संकल्प लिया। अयोध्या की धरती पर क्षत्रिय भवन का निर्माण किया जाए। क्षत्रिय भवन बनाने के लिए संगठन और तमाम के लोग जुड़ करके बनाने का कार्य करेंगे। इस मौके पर जिला अध्यक्ष अंबरीश सिंह, नगर उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार निमाड़ी, जिला महामंत्री दवेंद्र प्रसाद सिंह व जिला महिला अध्यक्ष श्रीमती प्रसून लता सिंह,रिंकू सिंह ,राकेश सिंह सहित तमाम संगठन की पदाधिकारी मौजूद रहे।