Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

सफाई मर्मी गांव से नदारद गांव में बज बजा रही नालियां नालियों से रही दुर्गंध

1 min read
Spread the love

ग्रामीण आपने हाथों से कर रहे है नाली की सफाई

अयोध्या। विकास खण्ड रुदौली के ग्राम पंचायत वाजिदपुर में नाली की सफाई न होने की वजह से गली मोहल्लों में गंदगी पसरी हुई है दुर्गंध से ग्रामीण परेशान हैं। गन्दगी से मच्छरो का प्रकोप बढ़ा हुआ है सफाई कर्मी भी नदारद है सालो साल हो जाता है गांव में अपनी सकल तक नही दिखाते हैं।जब बाबत ग्रामीणों से बात की गइ तो ग्रामीणों ने बताया की अगर किसी भी आदमी से पूछ लिया जाए की गांव का सफाई कर्मी कौन है तो शायद कोई नही बता पायेगा। क्योंकि आाज तक सफाई कर्मी की सकल किसी ने नही देखा ही नहीं तो वहीं गांव के जनप्रतिधि भी सफाई पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ा रहा है। नाली सफाई न होने के कारण ग्रामवासी गदंगी के बीच रहने को मजबूर है ग्राम पंचायत की बड़ी मस्जिद के वजू खाने में नाली का गंदा पानी भरा रहता है इकबाल के घर में भी गंदा पानी भरा रहता है जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई लेकिन सफाई कर्मी सुनने को तैयार नही है। वही छोटी मस्जिद से तालाब तक,पुत्तन के घर से तालाब तक, इस्माईल कुरैशी के घर से पहनटे तक, हाजी मुबारक के घर से नसीर के घर तक, सगीर के घर से हनीफ कुरैशी के घर तक, नालियां बज-बजा रही है। शिकायतकर्ता एखलाख अहमद, अकील बाबा, मोहम्मद यसीर, लियाकत अली आदि ने बताया की सफाई कर्मी कब आता है पता नही चलता और न ही गांव मेंकहीं की नालियां साफ दिखाई दे रही है। वहीं ग्रामीण अपने हाथ से गंदगी से भरी नालियों को साफ करते नजर देखे जा सकते है।
जब ग्राम प्रधान बाजिदपुर से बात की गई तो उन्होने बताया कि मैने सफाई कर्मी से बात किया तो बहाना बताता रहता है। जब गांव के मुखिया की सफाई कर्मी नही सुनता है तो आम जनता की सुनवाई कैसे करेगा। लगभग छः माह से सफाई कर्मी पंकज कुमार प्रधान व ग्रामीणों की बातों को दर किनार कर ग्राम पंचायत के निवासियों को बीमारी की तरफ ढकेल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले छः माह से नालियों की सफाई नही हुई है जिसके कारण नालियां बज-बजा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *