राजगोपाल मंदिर के पूर्व साकेत वासी महंत श्री सीताराम शरण महाराज की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई।
1 min readअयोध्या के छोटी देवकाली स्थित राजगोपाल मंदिर के पूर्व साकेत वासी महंत श्री सीताराम शरण जी महाराज की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई।इस अवसर पर अयोध्या के सभी साधु संतों ने राजगोपाल मंदिर में पहुंचकर श्री सीताराम शरण महाराज के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।इस प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर वार्षिक भंडारे का आयोजन किया गया…और अयोध्या के सभी संत महंतों व श्रद्धालुओ ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।