भाजपा सरकार ने सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के साथ कार्य किया : सर्वजीत
1 min readरूदौली/अयोध्या। रूदौली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बरांवा, भर्रा, सरैया नए पुरवा, भौली, मखदूमी पूरेकैनी, मत्था नेवादा में भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख सर्वजीत सिंह ने जन चौपाल लगाकर लोगों से आशीर्वाद मांगा। उन्होंने चौपाल के माध्यम से जनता से संवाद भी किया।
जन चौपाल में श्री सिंह ने कहा विपक्षी पार्टियां छल प्रपंच व असभ्य भाषा का प्रयोग करने के साथ चुनाव मैदान है। भाजपा क्षेत्र में किये गये विकास कार्यों व बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ मिलने जैसे मुद्दों को लेकर जनता के बीच में है। हमारी सरकार ने सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास के साथ कार्य करते हुए अपराध एवं भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार किया है जिससे विपक्षी पार्टियों में बौखलाहट है। इस सरकार में बिचौलियों की भूमिका ही समाप्त हो गयी। योजनाओं में मिलने वाला लाभ अब सीधा लाभार्थी को मिलता है। सरकार ने योजनाओं की श्रंखलाओं के माध्यम से गरीबों को लाभांवित करने का काम किया है। विकास कार्यों व योजनाओं के सफल क्रियान्वयन की लम्बी लिस्ट जनता के समक्ष है।
उन्होंने कहा कि सरकार के विकास तथा योजनाओं से समाज का हर वर्ग लाभांवित हुआ है। सरकार किसानों के समग्र विकास के लिए संकल्पित है नरेन्द्र मोदी देश के ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो सर्वाधिक बार अयोध्या आए है। यह उनके अयोध्या के प्रति उनकी आस्था को प्रदर्शित करता है अयोध्या के विकास के लिए भी सरकार ने कोई कोर-कसर नही छोड़ी है।
इस अवसर पर भाजपा नेता सुधीर सिंह मुन्ना, सामाजिक कार्यकर्ता अमलेश वर्मा, हरिश्चंद्र वर्मा, श्याम सिंह वर्मा, शिवकुमार रावत प्रधान, प्रधान प्रतिनिधि राम तेज रावत, पूर्णमासी रावत सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।