Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

दुकान में व्यवसाय कर रहे एक व्यक्ति ने मकान मालिक के ऊपर दबंगों के साथ मिलकर दुकान ध्वस्त कराने का लगाया आरोप

1 min read
Spread the love

शिकायत पर पहुंची पुलिस ने दबंगों को खदेड़ा

रूदौली/अयोध्या। किराए की दुकान पर रेडीमेड का व्यवसाय कर रहे एक व्यक्ति ने मकान मालिक के ऊपर दबंगों के साथ मिलकर उसकी दुकान का समान फेंक कर दबंगई के बल पर दुकान गिरवा देने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र उप जिलाधिकारी सहित उच्च अधिकारियों को दिया है।
मोहम्मद हसीन पुत्र उस्मान अली निवासी मोहल्ला पूरे बसावन कस्बा रुदौली ने शिकायती पत्र देकर कहा है कि वह मोहल्ला मखदूम ज्यादा कस्बा रुदौली में हकीमुद्दीन पुत्र वहाजुद्दीन से 27 साल पूर्व 50,000/-रु0 एडवांस देकर दुकान किराए पर लेकर रेडीमेड का व्यवसाय कर रहा है और प्रतिमाह 300/- किराया की अदायगी भी कर रहा है।पीड़ित ने बताया कि उसकी दुकान का नामकरण कवि रेडीमेड़ के नाम से है।दुकान मालिक हकीमुद्दीन ने बिना उस को सूचित किये दुकान दिनांक 04.11.2020 को तस्लीम बानो पत्नी परवेज आलम के हक में बैनामा की रजिस्ट्री कर दी।तस्लीम बानो अपने पति परवेज आलम व उनके दबंग अपराधिक प्रकृति के लोगो से सांठ गांठ कर दुकान से उसको गैर कानूनी तरीके से बेदखल कर कब्जा कर लेने पर आमादा है।उपरोक्त हालात के बाद प्रार्थी द्वारा एक वाद न्यायालय श्रीमान सिविल जज (सी०डि०) फैजाबाद के यहां मो० हसीन बनाम तसलीम बानो प्रस्तुत किया गया, जिसका वाद सं0 902/23 है, तथा अग्रिम तारीख पेशी 29.07.2024 है।पीड़ित का आरोप है कि बीती रात विपक्षी दौरान मुकदमा अपने दबंग साथियों की मदद से दुकान मजकूर को अवैध तरीके से ध्वस्त कर रहे थे।प्रार्थी की गुहार पर स्थानीय पुलिस ने आकर दबंगों को भगाया औऱ दबंगों ने पुलिस के साथ भी अभद्र व्यवहार किया।पुलिस ने दबंगों को दुकान से पीड़ित को अवैध तरीके से बेदखल करने से रोक दिया है और उभय पक्षों को न्यायालय में विचाराधीन वाद में अपना-अपना पक्ष प्रस्तुत करके अनुतोष प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *