रीयल इमेजिंग एंड डायनेस्टिक सेंटर का हुआ शुभारंभ
1 min readअयोध्या। अयोध्या के बड़ी देवकाली रोड स्थित mp3 रेस्टोरेंट के सामने जेष्ठ माह के प्रथम बड़े मंगल वार के शुभ अवसर पर रीयल इमेजिंग एंड डायनेस्टिक सेंटर का शुभारंभ हुआ।इस दौरान रीयल इमेजिंग डायनेस्टिक सेंटर के प्रबंधक डॉ वीरेंद्र कुमार व डॉ सरिता कुमारी रेडियो लाजी ने बताया कि हमारे इस सेंटर पर सभी प्रकार कि जाचे और अल्ट्रासॉउन्ड, एक्स रे, कि सुविधा उपलब्ध है।हमारे इस सेंटर पर महिलाओ का अल्ट्रासॉउन्ड इस सेंटर कि प्रबंधक डॉ सरिता कुमारी करेगी क्युकी वो खुद रेडियो लॉजी है। ये सेंटर सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक मरीजों कि सेवा करेगा।हमारे यहाँ होम कलेक्शन की भी सुविधा उपलब्ध है।जो मरीज सेंटर पर आने असमर्थ है। उनको हमारे यहाँ कि गाड़ी लेकर आयेगी। गरीबो के लिए भी कम रेट पर जाचे कि जायेगी। इस शुभारंभ के अवसर पर बड़े मंगलवार पर भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया जो 12:00 से रात्रि 9:00 तक चला।इस शुभारंभ में छेदी प्रसाद, सूरज सिंह, शिवाकांत श्रीवास्तव,सुप्रिया, सैफ, व अन्य सम्मानित लोग मौज़ूद रहे।