न हो परेशान, अब घर बैठे देखिए दुकानों पर बीज की उपलब्धता
1 min readकिसानों के लिए आ गया पीएम गति शक्ति पोर्टल
अयोध्या। चौंकिए मत! अब आपको बीज की तलाश में कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं है। बस मोबाइल निकालिए और क्लिक कीजिए। आपके घर के नजदीक में बीज की कितनी दुकानें हैं। दुकानों पर बीज की स्थिति क्या है, इसके साथ ही किस ब्रांड के बीज का रेट कितना है, यह सब जानकारियां आपके मोबाइल स्क्रीन पर क्लिक करते ही आ जाएगी। इसके लिए पीएम गति शक्ति पोर्टल किसानों के लिए वरदान साबित होगा।
खेती किसानी से जुड़ी कई जानकारियां किसानों को मोबाइल की स्क्रीन पर देखने से मिल जाएगी। इससे किसान घर बैठे ही तय कर लेंगे की बीज की किस दुकान पर उन्हें जाना है। बीज की वैरायटी के साथ ही उनके सामने रेट भी नजर आएगा। इस पर बीज के बारे में पूरा ब्योरा भी मिल सकेगा।
मई तक फीडिंग नहीं हुई तो एडीओ एजी का बढ़ेगा संकट
शासन ने सभी जानकारी की फीडिंग कराने का निर्देश पहले से ही प्रशासन को जारी कर दिया था। जिसमें पडीओ एजी को अपने ब्लॉक क्षेत्र के बीज की दुकानों से जानकारी एकत्रित करके पोर्टल पर फीडिंग करानी थी। कार्य में की गई लापरवाही अब परेशानी उत्पन्न कर रही है। अगर मई माह तक अगर यह फीडिंग पूरी नहीं हो जाती है तो संबंधित एडीओ एजी के खिलाफ कार्रवाई तय मानी जा रही है।
अभी तक एक हजार दुकानदारों की फीडिंग
जिले के विभिन्न क्षेत्रों पर नजर डालें तो अभी तक मात्र एक हजार बीज दुकानदारों की फीडिंग पोर्टल पर की गई है। ऐसी स्थिति तब है जब इन दिनों धान की नर्सरी लगाने का उपयुक्त समय चल रहा है।
जिले के सभी विकास खड़ों के एडीओ एजी को निर्देशित किया गया है कि समय से बीज के दुकानदारों की फीडिंग करा दें। इससे किसानों को आसानी से बीच की उपलब्धता की जानकारी मिल जाएगी। बीज विक्रेताओं को भी बराबर सूचना दी जा रही है…,ओपी मिश्र, जिला कृषि अधिकारी ( मो0 आलम )