Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

पूर्व में हुई मारपीट का बदला लेने के लिए की थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

1 min read
Spread the love

थाना तारून के ऐमी घाट में 31 मई को मिला था युवक का शव

अयोध्या। हत्या के बाद शव को ऐमी घाट में फेकनें वाले तीन आरोपियों को पुलिस तथा यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। पूर्व में हुई मारपीट का बदला लेने के लिए आरोपियों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया था। मृतक युवक का शव 31 मई को ऐमी घाट पुल के नीचे मिला था। मामले में तारून थाने में नामजद रिर्पोट दर्ज की गई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक द्वारा पूर्व में थाना कुडेभार सुलतानपुर क्षेत्र में अभियुक्त रणवीर सिंह उर्फ बंटी सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह निवासी बैतीकला थाना हैदरंगंज जनपद अयोध्या के उपर जानलेवा हमला किया गया था। जिसमें मृतक के अन्य साथी जेल गये थे। अपने ऊपर हुये फायरिंग की घटना का बदला लेने के आशय से इस हत्या को किया गया है।
मामले में वांछित रणवीर सिंह उर्फ बंटी सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह बैतीकला, हैदरंगंज, अयोध्या, अभिषेक सिंह उर्फ ऋषभ सिंह उर्फ रिशु पुत्र दिनेश सिंह मदार भारी, भीटी, अम्बेडकरनगर व संदीप गोश्वामी पुत्र राधेश्याम गोश्वामी निवासी सिहोरिया गोसाई का पुरवा हैदरगंज, अयोध्या को जय सिंह मऊ गाँव के आगे ट्य़ूबेल के पास से गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से एक 32 बोर का पिस्टल तथा दो कारतूस बरामद किए गए है। घटना के प्रयुक्त कार तथा मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने बरामद किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *