अवधेश प्रसाद का दावा- पीएम खुद चाहते थे फैजाबाद से चुनाव लड़ना, इस वजह से हटे पीछे
1 min readअयोध्या। फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र से जीत दर्ज करने के बाद इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने अयोध्या के मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है, उन्होंने कहा कि अयोध्या की सीट मामूली नहीं है क्योंकि अयोध्या पर ही भाजपा पूरी राजनीति करती थी, प्रधानमंत्री यहां से लड़ना चाहते थे। मैं तो सोचता था प्रधानमंत्री यहां से चुनाव लड़े तो बहुत अच्छा होगा, उन्हें भी जनता हराएगी।
अवधेश प्रसाद ने कहा कि मैं तो इंतजार करता था प्रधानमंत्री यहां से चुनाव लड़ें लेकिन वह आए नहीं उन्होंने तमाम हिसाब किताब लगाया, रिपोर्ट मंगवाया उन्हें लगा कि ये सुरक्षित सीट नहीं है और विपक्ष का उम्मीदवार बड़ा जमीनी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री चार बार आए, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी कई बार आए लेकिन जनता ने अपना आदेश सुना दिया।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने जनता से जो भी वायदे किए हैं, उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा, जिसमें जातीय जनगणना पहली प्राथमिकता होगी। वहीं अयोध्या के विकास को लेकर अवधेश प्रसाद ने कहा कि अयोध्या का विकास बेहतर तरीके से हो इस पर प्राथमिकता से काम किया जाएगा।
हैट्रिक से चुके भाजपा के लल्लू सिंह, मिली 54567 वोटों से शिकस्त
फैजाबाद सीट लगातार दो बार से लगातार सांसद रहे भाजपा के लल्लू सिंह 2024 के लोकसभा चुनाव में हैट्रिक नहीं लगा सके, उन्हें इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने 54567 वोटों से शिकस्त देकर फैजाबाद की सीट पर कब्जा कर लिया। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के विश्व स्तरीय समारोह बाद अयोध्या से ही भाजपा प्रत्याशी का हार जाना अपने आप में चौंकाने वाला रहा। बता दें कि मंगलवार को संपन्न हुई फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र की मतगणना में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को 554289 वोट मिले जबकि भाजपा के लल्लू सिंह को 499722 वोट से संतोष करना पड़ा।