शाहजहांपुर। गौकशी के मामले वांछित दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
1 min readगौकशी के मामले वांछित दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
शाहजहांपुर, 20 मार्च (हि.स.)। थाना खुदगंज पुलिस ने गौकशी के मामले में वांछित दो गौकशो को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक नगर सजंय कुमार ने आज बताया है कि बीती रात थाना खुदगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो गौकशो को गैली तिराहा जंगल से मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पकड़े गए गौतस्कर जनपद पीलीभीत के थाना बीसलपुर क्षेत्र के ग्राम रसियाखानपुर निवासी तस्लीम व आसिफ उर्फ कल्लू है। गौकशो के कब्जे से पुलिस को एक तमंचा, एक चाकू और कुछ कारतूस बरामद हुए है
एसपी सिटी के अनुसार, दोनो गौकशो के विरुद्ध पीलीभीत और शाहजहांपुर में कई आपराधिक मामले दर्ज है। दोनो गौकश खुदगंज कोतवाली पर दर्ज गौकशी के एक मामले में फरार चल रहे थे।
ब्यूरो रिपोर्ट शहनूर खान